राहुल और आरती ने विवाह को बनाया यादगार। मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 11 हज़ार।

राहुल और आरती ने विवाह को बनाया यादगार।

मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए 11 हज़ार।

हरदा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश में लॉकडाऊन घोषित है। विवाह जैसे मांगलिक कार्य भी बस परिवारजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हो रहे हैं। हरदा के ग्राम  महेंद्रगांव  निवासी राहुल पाल एवं होशंगाबाद के बाबई की आरती पाल के विवाह की तारीख मई तय हुई थी। लॉकडाऊन के कारण दोनों परिवारों ने केवल परिवारजनों की उपस्थिति में विवाह संपन्न करवाने का निर्णय लिया। राहुल  परिवारजनों के साथ बाबई पहुंचे और आरती को ब्याह कर साथ ले आएपरंतु उन्होंने एक नेक काम कर अपने विवाह को यादगार बना लिया। मई को बाबई से लौटते ही राहुल एवं आरती कलेक्ट्रेट पहुंचे एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु 11 हज़ार रुपए की राशि कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा को प्रदान की। इस संबंध में राहुल पाल का कहना है कि लॉकडाऊन में शादी होने के कारण खर्च काफी कम हुआतो हमने सोचा कि कुछ राशि इस कोष में दान की जाए ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की कुछ सहायता हो सकें। कलेक्टर श्री वर्मा ने राहुल एवं आरती के इस योगदान की सराहना कर उन्हें वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर