4 फीट गहरे गड्ढे खुदवा कर रोड को किया बंद |

तेंदूखेड़ा

कोरोना वायरस को लेकर नरसिंहपुर जिले की सीमाओं के सभी रास्तों को किया जा रहा है लॉक।

तेंदूखेड़ा नरसिंहपुर कोरोना वायरस के चलते हुए एक तरफ पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है। इसी को देखते हुए नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर संपूर्ण जिले की बाउंड्रीयों को सील किया जा रहा है। रोड पर 4 फीट गहरे गड्ढे खुदवा कर रोड को बंद किया जा रहा है।

जिससे दूसरे जिलों से इस जिले में आवागमन ना हो।

तेंदूखेड़ा तहसील का क्षेत्र रायसेन जिले और सागर जिले की बाउंड्री पर स्थित है। जहां एक तरफ इंदौर में कोरोना वायरस का कहर बड़ी तेजी से फैल रहा है। नरसिंहपुर जिले के कुछ लोग जो इंदौर में निवास करते थे। कोरोना वायरस के डर से अपने अपने घर वापस लौट रहे हैं। उन सभी लोगो को रोकने के लिए मैन रोड पर चैक पोस्ट और बाकी अन्य सभी रास्तों को जेसीबी से 4 फुट गड्ढे खोदे जा रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेंद्र साहु।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर