बैडिया
एनटीपीसी में मजदूरों की समस्या को लेकर विधायक ने ली अधिकारियों की क्लास।
जी हाँ! आपको बता दें की खरगोन जिले के सेल्दा पावर प्लांट पर अधिकारियों की क्लास लेने पहुंचे बडवाह विधायक।
बैडिया में कोरोना महामारी के 21 दिन लॉक डाउन में एनटीपीसी पॉवर प्लान्ट सेल्दा में मजदूरों की समस्या को लेकर शनिवार को विधायक सचिन बिरला ने अधिकारियों की क्लास ली l
एनटीपीसी के अस्पताल में विधायक बिरला ने ओपीडी के रजिस्टर को देखने पर किसी रोज एक दो या सात मरीज मिले l यहां उपस्थित एनटीपीसी के एचआर जेपी सत्यकाम से अस्पताल की जनकारी ली उन्होंने बताया कि यहाँ आइसोलेशन रूम की व्यवस्था के साथ साथ एम्बुलेंस, अस्पताल संबधी जानकारी लीl
प्लांट के मजदूर इलाज के लिए बेड़िया अस्पताल जाने से विधायक नाराज हुए उन्होंने प्लांट से प्रभावित गॉंवों में अनाउंसमेंट के जरिए ग्रामीणों को जानकारी दे कर प्लान्ट के अस्पताल में ही उपचार करने को कहा।
लेबर कालोनी पहुँचे l यहाँ मजदूर सदाराम, संदीप ने एल एन्ड टी के ठेकेदारो पर आरोप लगाते हुए कहा कि दो- तीन महीने से वेतन, खाने पीने की वस्तुओं के साथ पानी की समस्या व दुकानों पर राशन अधिक दाम दे रहे हैं l इस पर विधायक सचिन बिरला ने प्रशासन के अमले से जांच कराने को कहा l श्री बिरला ने बताया कि प्लान्ट में अन्य राज्यों के मजदूर होने से ये लोग यहां की अस्पताल इतनी अच्छी होने के बावजूद इलाज कराने नहीं आते हैं l
इसलिए ओपीडी कम आ रही है l यहाँ एल एन्ड टी कंपनी द्वारा इलाज तो किया जा रहा था लेकिन उनको मेडिसिन ओर दो तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है।
उसके लिए अधिकारियों को दो तीन दिन में वेतन देने के निर्देश दिए गए l
एनटीपीसी के अधिकारियों की सराहना करते हुए विधायक बिरला ने कहा कि कोरोना महामारी फेल रही है जिसमें एनटीपीसी अच्छा काम कर रही है l एनटीपीसी के एच आर जेपी सत्यकाम ने बताया कि भू प्रभावित गांवों में बीपीएल ओर अंत्योदय कार्ड धारियों को राशन दे दिया गया है l साथ ही उन गांवों में सेनिटाइजर का छिड़काव कर दिया गया l
शुक्रवार को भी विधायक ने बैडिया के शासकीय अस्पताल एव पुलिस थाने का निरीक्षण कर कोरोना के बचाव एव लाकडाऊन पर सुरक्षा के लिहाज से जानकारी ली थी। इस दौरान रेलवे के महाप्रबंधक प्रियरंजन वर्मा, डॉ. राजेश बिरला, डॉ. राम इंगले उपस्थित थे l
ब्यूरो रिपोर्ट प्रभु प्रेम कुमार दोगाया।