ठाणे भिवंडी
भिवंडी शहर के अल काशमी हास्पिटल के पास दरगाह रोड में रिलीफ सोशल एजुकेशन ट्रस्ट बना गरीबों का मददगार।
जहां देश भर में कोरोना वायरस का कहर है, वहीं पूरे देश में लाकडाउन भी है।
जहां दिहाड़ी मजदूरों को खाने पीने की दिक्कत हो रही है।
ऐसे में साशन प्रशासन आगे आ कर लोगों की मदद कर रहे हैं।
भिवंडी शहर के एक ट्रस्ट के लोगों ने गरीबों को सुबह नाश्ता और शाम को खाना दे रहे हैं।
इस ट्रस्ट के सिक्रेटरी अबू जफर मौलाना जाबिर सेख, मोअज्जम सेख, सुहेल खान, सिराज सेख, सुहेल अंसारी, साहिद सेख, शमीम अंसारी,
शमीर फक्की।
ऐसे और भी इनके टीम के सभी लोग इस काम को बाखूबी निभा रहे हैं।
यहां तक की जो लोग आ नहीं सकते तो ये लोग खाना उनके घर पर पहुंचा कर देते हैं।
लगभग दो हजार लोगों को ये टीम खाना नाश्ता दे रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट मुस्तकीम खान