मांडव
मांडव के एक मुस्लिम परिवार को कोरोना चेकअप के लिए भेजा धार हॉस्पिटल।
मांडव के एक मुस्लिम परिवार के लड़का और बहू, बेटी बेटमा से शुक्रवार रात को मांडव आए।
प्रशासन को जैसे ही पता चला अचानक से आकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ में मुस्लिम परिवार ने बताया कि हमारा बेटा बहु और बेटी रात को ही बेटमा से आए।
बेटमा में इनके घर के करीब ही कोरोना व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे ये लोग बीमारी से बचने के लिए मांडव आ गए।
नायब तहसीलदार जिनेंद्र सिंह तोमर, पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 डॉ नर्सिंग दास जी महाराज, डॉ चमन्दीप अरोरा, नाप अधिकारी संजय कानूनगो, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि जयराम गावर, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा यादव, सहायक उपनिरीक्षक तिरलोक बोरासी, मुस्लिम समाज के सदर हबीब खान, मुस्लिम समाज के मौलाना ने हिन्दू मुस्लिम समाज की बैठक कर उनके परिवार को कोरोना जांच के लिए धार भेज कर उनका मकान सील कर दिया।
मांडव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। परिवार के 25 सदस्य को आइसोलेशन होम का कागज का चस्पा कर उन्हें हॉस्पिटल चेकअप के लिए भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट रवि सुनेर।