मिठाई को फेका कचरे में , प्रशासनिक कार्यवाही लोगो ने की सहारना |

निवाड़ी

निवाड़ी कलेक्टर अक्षय कुमार के निर्देशन में किराना एवं मिठाइ दुकानों पर प्रशासनिक कार्यवाही।

मिष्ठान दुकानों से जप्त कर मिठाई कचरा घर में फेंकी गई।

अचानक हुई प्रशासनिक कार्यवाही की हो रही सराहना।

दरअसल कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निवाड़ी जिले में लॉकडाउन के चलते किराना दुकानदारों द्वारा जमाखोरी कर ऊंचे दामों पर खाद सामग्री बेचने एवं मिष्ठान दुकानों पर रखी बासी मिठाइयां बेचने कि लगातार सूचना मिल रही थी जिस पर जिला खाद्य अधिकारी संदीप पांडे सहित संयुक्त टीम द्वारा किराना दुकान एवं मिष्ठान दुकानों पर खाद अधिनियम के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए दुकान को किया सील तो वहीं मिठाइयों को नगर पालिका द्वारा कचरा वाहन में भरवा कर कराया नष्ट।

कार्रवाई के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश तिवारी, तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश पटेल, नापतोल निरीक्षक आरएस दहायक, एसआई मनोज गर्ग एवं नगर पालिका कर्मचारी कचरा वाहन समेत मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रफत जाफ़री।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर