घरों में ही जलाएं दीपक, मोमबत्ती एवं टॉर्च, अन्य बिजली के उपकरण न करें बंद

घरों में ही जलाएं दीपक, मोमबत्ती एवं टॉर्च

अन्य बिजली के उपकरण न करें बंद

कलेक्टर हरदा की जिले वासियों से अपील

हरदा 04 अप्रैल 2020/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक, मोमबत्ती अथवा टॉर्च जलाने का आवाह्न किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने हरदा जिले के निवासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में, बालकनी अथवा आंगन में दीपक, टॉर्च अथवा मोमबत्ती जलाएं। घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर न आएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लॉक डाऊन का उद्देश्य पूरा करने के लिए यह जरूरी है कि हम लोगों के संपर्क में आने से बचें।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा केवल घरों की लाइटें बन्द करने की अपील की गई है। घरों में उपयोग में लाए जाने वाले अन्य बिजली के उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज इत्यादि बंद करने की आवश्यकता नहीं है। स्ट्रीट लाईट तथा अस्पतालों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की लाइटें बंद करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अपने घरों में ही रहें एवं लॉकडाऊन का पालन करें।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर