कलेक्टर – एसपी ने किया मोरगढ़ी चेक पोस्ट का निरीक्षण
चारुवा में किए भोजन पैकेट वितरित
हरदा 04 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने हरदा एवं खण्डवा जिलों की सीमा पर बनाए गए मोरगढ़ी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से कहा कि जिले में बिना वैध अनुमति के आने वाले व्यक्तियों को प्रवेश न दें। चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी रखें। सभी व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप करवाएं एवं नाम, पते सहित पूरी जानकारी रजिस्टर में नोट करें।
कलेक्टर श्री वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने ग्राम चारुवा के निरीक्षण के दौरान भोजन पैकेट वितरित किए। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चारुवा मेला बन्द करना पड़ा था। मेले में दुकानें लगाने वाले एवं झूले वाले करीब 50 व्यक्ति ऐसे है जो वापस नहीं जा पाए हैं। लॉक डाऊन के कारण वे मेला परिसर में ही रह रहें हैं। कलेक्टर एवं एसपी ने इन व्यक्तियों से मिलकर इन्हें भोजन पैकेट वितरित किए। एसडीएम श्री विष्णु यादव ने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से इन्हें नियमित रूप से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री वर्मा एवं एसपी श्री अग्रवाल ने सिराली में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम निरंतर अलर्ट पर रहें। कहीं से भी कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूचना मिलती है तो उनकी स्वास्थ्य जांच करें तथा सैंपल जिला अस्पताल भेजें।