15000 से ज्यादा मास्क तैयार किये,10500 मास्क विक्रय किये, 40 महिलाओं ने कार्य किया |

हरदा

स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तैयार कर रही है मास्क

हरदा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।इस संक्रमण के बचाव में मास्क की अहम भूमिका होती है। मास्क की उपयोगिता एवं जिलें में मास्क की कमी न आएं इसलिए कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मास्क तैयार करवाने के निर्देश दिए गए थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जिले में मास्क तैयार कर आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में सभी तीनों विकासखंडों के चिन्हीत 19 स्व-सहायता समूहों की 40 महिलाओं द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा अब तक 15000 से ज्यादा मास्क तैयार किये गये है। जिसमें से 10500 मास्क विक्रय किये जा चुके है। समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे मास्क को विभिन्न शासकीय विभागों में उपयोग किया जा रहा है एवं स्थानीय स्तर पर ग्रामीण भी उपयोग कर रहे है। मास्क हंड़िया, अबगांव कला, रहटगांव, भादूगांव, चैकड़ी, दीपगांव, चारूवा, मांदला, भगवानपुरा ,खुदिया आदि ग्रामों में तैयार किए जा रहे हैं।

जिलास्तर पर जिला प्रबंधक लद्यु उद्यमिता ग्रामीण आजीविका मिशन श्री राधेश्याम जाट मो.न.- 8349901404, विकासखंड हरदा में ब्लाक प्रबंधक श्री संजय भटाने मो.न.- 9109100904, विकासखंड खिरकिया मे ब्लाक प्रबंधक श्रीमति रंजना धानुक मो.न.-8461881331
विकासखंड टिमरनी में ब्लाक प्रबंधक श्री अभिजीत मिश्रा मो.न.- 9685489200 से संपर्क कर मास्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर