छिंदवाड़ा पूर्व राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसूया उईके ने दीनदयाल रसोई को दिया एक लाख रुपये का सहायतार्थ चेक।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भारत सरकार के नवनियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर की मांग पर छिंदवाड़ा की बेटी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके के द्वारा गरीबों के भोजन के लिये एक लाख रूपये दीनदयाल रसोई का संचालन कर रही शुभम शिक्षा समिति को दिये गये।
इस अवसर पर महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके जी ने कहा है कि छिंदवाड़ा की जनता की सहायता के लिए वो हमेशा तत्पर हैं और आगे भी रहेगी।
लोगों से उन्होंने अपील की है कि लोग लाकडाउन का पूरा पालन करें। प्रशासन का सहयोग करें। सरकार के निर्देशों का पालन करें। अपने घरों पर रहे सुरक्षित रहें।
कोरोना के संकट से जिले में बनी इस स्थिति में गरीबों के भोजन के लिये राज्यपाल द्वारा दी गई राशि के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भारत सरकार के नवनियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने महामहिम उईके जी के प्रति आभार वयक्त किया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू जी, जोनल रेलवे सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने दीनदयाल रसोई का संचालन कर रही शुभम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मंजू जाखोटिया जी के साथ दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया।
इस संकट के समय गरीबों के लिये निस्वार्थ रूप से लगे समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट ऊषा राउत।