Madhya Pradesh: उज्जैन महाकाल पुलिस अपनी टीम के साथ गुंडों बदमाश के घर दे रही दबिश

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहा अभियान के अंतर्गत उज्जैन जिले की पुलिस अपनी टीम के साथ गुंडों, बदमाशों के घर जाकर दबिश दे रही और उनको समझा रही कि किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करना है। साथ ही यदि किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से उज्जैन पुलिस कार्रवाई करेगी।

MP News: Mahakal Police Station in-Charge along with the team force gave the house to the Hooligans.(Photo Source: Agnichakr Live News)

आज महाकाल पुलिस थाना प्रभारी गगन बादल अपनी टीम के साथ लगभग 25 से 30 पुलिसकर्मियों की उपस्थिति के साथ क्षेत्र में जितने भी गुंडे, बदमाश, असामाजिक तत्व के लोग अपराधी हैं। उनके घर पहुंच कर उनको समझा रहे हैं।

MP News: Mahakal Police Station in-Charge along with the team force gave the house to the Hooligans. (Photo Source: Agnichakr Live News)

भविष्य में किसी भी प्रकार का अब अपराध नहीं करना है। अच्छे से आपके परिवार के साथ आपको मिलकर रहना है। पर किसी भी प्रकार के अपराध का कार्य नहीं करना है। यही आपका कर्तव्य है।

उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाया जा रहा अभियान पर अपराधों पर अंकुश लग चुका है क्योंकि जितने भी बदमाश हैं सभी को चिन्हित कर लिया गया और उनका फोटो थाने में लगा दिया गया है।

Read:  Madhya Pradesh: Betul जिले में पुलिस ने चलाया नवाचार, आसपास अभियान

Also Read:  Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल

MP News: Mahakal Police Station in-Charge along with the team force gave the house to the Hooligans. (Photo Source: Agnichakr Live News)

कहीं भी यदि अपराध करने की सोची तुरंत उनका फोटो और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी। उसके पहले ही अभियान के तहत महाकाल पुलिस गुंडों बदमाशों के घर दबिश देकर समझा रही हैं।

Mahakal Police Station in-Charge along with the team force gave the house to the Hooligans. www.agnichakr.in
MP News: Mahakal Police Station in-Charge along with the team force gave the house to the Hooligans.(Photo Source: Agnichakr LiveNew
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *