बैतूल जिले में पुलिस ने चलाया आसपास अभियान।
रिपोर्टर गौरव गौड़ की खास रिपोर्ट
बैतूल जिले में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को न्यूनतम करने के उद्देश्य से बैतूल पुलिस द्वारा नवाचार के तहत ASPAS आसपास नामक अभियान की शुरुआत की की गई है।
इस अभियान के तहत व्यथित, संकटग्रस्त एवं अवसादग्रस्त व्यक्तियों को आत्महत्या की ओर कदम उठाने से पहले पुलिस द्वारा उन्हें प्रेरित कर एवं मौके में पहुंचकर बचाने का एक प्रयास किया जाएगा।
अभियान का संक्षिप्त विवरण-
बैतूल पुलिस “आसपास”
“आसपास” ASPAS…
A-आपके
S-संकट
P-पर
A-आपके
S-साथ
अर्थात
आसपास-आपके संकट पर पुलिस आपके साथ
ASPAS – Anti suicide police awareness squad (cell)
Read: Maharashtra: नियम उलंघन कर रहे 97 वाहन चालकों से वसूले 97,900 रुपए दंड
Also Read: Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल
आत्महत्या समाधान नहीं एक समस्या है।
आत्महत्या के विचार आयें,
तुरंत पुलिस को फ़ोन लगायें।
आसपास हेल्पलाइन नम्बर
7587627160,
7587627161, 7587627162