Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल

ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का कोरोना अस्पताल।

भिवंडी से मुस्तक़ीम खान की रिपोर्ट।

मनपा आयुक्त ने यूवेल कंपनी से खरीदा 20 मशीन। कोरोना मरीजों के उपचार में मिलेगी सुविधा।

भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आसिया ने कोरोना मरीजों की उपचार सुविधा हेतु यूवेल कंपनी से 20 इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन मशीनों को मंगाया है। इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन मशीनें टाटा आमंत्रा, रईस हाईस्कूल, ओसवाल हाल एवं चाचा नेहरू स्कूल में लगाई जाएंगी। इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन मशीनों के आ जाने से भिवंडी में कोरोना मरीजों के उपचार में बड़ी मदद मिल सकेगी।

Maharashtra Corona: Manapa Commissioner purchased 20 Machine from Uwell Company. (Photo Source: Agnichakr Live News)
Maharashtra Corona: Manapa Commissioner purchased 20 Machine from Uwell Company. (Photo Source: Agnichakr Live News)

गौरतलब हो कि नवनियुक्त मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आसिया ने कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने एवं मरीजों के उपचार हेतु जरूरी उपाय योजनाओं पर कार्य करना शुरू कर दिया है, जिसका परिणाम दिखाई पड़ने लगा है।

मनपा आयुक्त डा.पंकज आसिया ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रईस हाई स्कूल, चाचा नेहरू हाईस्कूल, खुदाबख्श हाल, ओसवाल हाल आदि में करीब 2 हजार बेड के कोविड सेंटर निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में है। कई सेंटर शुरू हो गया है। जबकि एक सप्ताह के भीतर ही मरीजों के उपचार हेतु शुरू हो जाएगा। रईस हाईस्कूल में 400 बेड का सेंटर शुरू हो गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

Maharashtra Corona: Manapa Commissioner purchased 20 Machine from Uwell Company. (Photo Source: Agnichakr Live News)
Maharashtra Corona: Manapa Commissioner purchased 20 Machine from Uwell Company. (Photo Source: Agnichakr Live News)

यूवेल कंपनी से मंगाई गई इलेक्ट्रिक आक्सीजन मशीन विद्युत चार्जर से चार्ज होकर पाइपों द्वारा मरीजों के बेड तक सप्लाई कर ऑक्सीजन प्रदान की जाएगी। जिसके लिए जल्दी-जल्दी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन मशीन यूनिट द्वारा आसानी से वातावरण से भी प्राकृतिक गैस खींचकर सिलेंडर में भरी जा सकती है।

Read:  Maharashtra: नियम उलंघन कर रहे 97 वाहन चालकों से वसूले 97,900 रुपए दंड

Also Read:  Varanasi: व्यापार मंडल की 61वीं शाखा का हुआ गठन

आरोग्य अधिकारी मिलिंद भोईर ने इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन मशीन संचालन प्रक्रिया का डेमो दिखाकर समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को पारंगत कर दिया है। कोविड सेंटर में इलेक्ट्रिक ऑक्सीजन मशीन की उपलब्धता से कोरोना मरीजों के उपचार में बेहद आसानी हो गई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *