Maharashtra: नियम उलंघन कर रहे 97 वाहन चालकों से वसूले 97,900 रुपए दंड

नियम उलंघन कर रहे 97 वाहन चालकों से वसूले 97,900 रुपये दंड।

मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी

बेवजह घूमने वालों पर पुलिस हुई सख्त। नियम उलंघन कर रहे 97 वाहन चालकों से वसूले 97,900 रुपये दंड। अनलॉक के दौरान भिवंडी पुलिस शासन द्वारा निर्देशित नियमों को लेकर सख्त हो गई है।

Maharashtra News: Police vailed exult on breach of rules. (Photo Source: Agnichakr Live News)

भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के आदेश पर पुलिस शहर स्थित समस्त प्रमुख नाकों पर नाकाबंदी कर दुपहिया, चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर नियमों का अनुपालन न किए जाने पर दंडित कर रही है। भिवंडी पुलिस ने 24 घंटे के दौरान शहर स्थित क्षेत्रों में बेवजह घूमते और नियमों का उलंघन कर रहे वाहन चालकों से 91हजार 900 रुपये की आर्थिक दंड वसूली की है। पुलिस की कड़ी कार्रवाई से नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब हो कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने अनलॉक मौके पर शासन द्वारा निर्देशित नियमों के अनुपालन हेतु पुलिस को कड़क आदेश दिए हैं। पुलिस शहर स्थित तमाम प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर नियमों के अनुपालन का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर कार्यवाही कर आर्थिक दंड वसूल रही है।

Read:  Madhya Pradesh: सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये पुतला दहन करवा रही भाजपा-मालपानी

Also Read:  Varanasi: व्यापार मंडल की 61वीं शाखा का हुआ गठन

पुलिस ने धामनकर नाका, कल्याण नाका, बंजार पट्टी नाका, साईं बाबा, नदी नाका, अंजुर फाटा आदि मार्गों के प्रमुख स्थानों पर पुलिस नाकाबंदी कर नियमों की अनदेखी कर बेवजह घूम रहे 97 वाहन चालकों से 99 हजार 700 रुपये की आर्थिक दंड वसूली की है। पुलिस ने दुपहिया वाहन पर 1 सीट से ज्यादा एवं चार पहिया पर 3 सीट से ज्यादा सहित मास्क न लगाए जाने पर आर्थिक दंड वसूल किया है। भिवंडी तेजतर्रार पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे नें साथी रोग प्रतिबंधात्मक कायदा नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर कड़क कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *