सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही दूरी पर संचालित झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की क्लिनिक…
शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।
शहडोल। शहड़ोल जिले के गोहपारू जनपद अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही दूर झोलाछाप समझदार बंगाली डॉक्टर द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक संचालित की जा रही है। क्षेत्र अंतर्गत झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा कोरोना काल में भी खूब चल रहा है।
लोग इनका विरोध करने की जगह इलाज करा रहे हैं। लगभग 10 वर्षो से लगातार संचालित कर रहे हैं झोलाछाप बंगाली डॉक्टर क्लिनिक। पूर्व में भी कई बार स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पर कार्यवाही की गई है परंतु स्थानीय अधिकारियों से सांठ गांठ कर पुनः संचालित करने लगते हैं क्लिनिक।
Read: Madhya Pradesh: Betul जिले में पुलिस ने चलाया नवाचार, आसपास अभियान
Also Read: Maharashtra: ऑक्सीजन मशीनों से लैस होगी मनपा का Corona अस्पताल
यह झोलाछाप डॉक्टर कोरोना की चेन को बढ़ा सकते हैं। बिना डिग्री, डिप्लोमा के ही लोगों का इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। कोरोना जैसी बीमारी के समय भी यह बाज नहीं आ रहे हैं। यह न तो अपनी सुरक्षा कर रहे हैं और न ही इलाज कराने वाले लोगों की। सर्दी, खांसी के मरीजों को मेडिकल पर दवा देने के लिए मना किया गया है, लेकिन यह झोलाछाप डॉक्टर ऐसे मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
इलाज करते समय सावधानी भी नहीं बरती जा रही है और सर्दी, जुकाम के मरीज को देखने के बाद यह दूसरे मरीजों का इलाज करना शुरू कर देते हैं।
शेष अगले अंक में………………….?
1.कब और कहा हुई शिकायत ?
2.किसकी साठ गांठ से चला रहे क्लिनिक हम बताएंगे बने रहें हमारे साथ…