निवाड़ी
नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए निवाड़ी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेशानुसार, निवाड़ी बीएमओ विनोद बाजपेई के मार्गदर्शन में जिले में लगभग आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम गठित की गई है।
ये टीम गांव गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव संबंधी जानकारी एवं स्क्रीनिंग कर परीक्षण किया जा रहा।
इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेहरका में पदस्थ डॉक्टरों की एक टीम गठित कर गांव गांव जाकर नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव को लेकर ग्रामीणों को समझाइश के साथ-साथ ग्रामीणों की स्क्रीनिंग एवं परीक्षण कर रही है।
आपको बता दें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेहरका में पदस्थ डॉ मनोज आर्या एवं आयुष चिकित्सक डॉ जितेंद्र यादव के साथ संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायक, आशा एवं आशा सहयोगी के साथ फील्ड सुपरवाइजर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट रफत जाफ़री।