MP News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी जा रही Free मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी जा रही नि:शुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा।

हरदा 3 जुलाई 2020/ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बागरूल हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण जीवन व दिनचर्या में आए परिवर्तनों से आमजन तनाव से गुजर रहे है, हमारे बच्चे भी इसके कारण तनाव में है।

MP News: Free Psychological Counselling Service provided by District Education and Training Institute. (Photo Source: PngTree)

Read:  Madhya Pradesh News: नहीं देखा गबदगी से लबालब भरा तालाब

Also Read:  Chhattisgarh Crime News: घर में 14 साल की मासूम को अकेला पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदा बच्चों एवं शिक्षकों के लिए नि:शुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा प्रदान कर रहा है। यदि छात्र अपनी पढ़ाई या भविष्य को लेकर चिन्तित है या कैरियर को लेकर तनावग्रस्त हैं तो वे सोमवार से शुक्रवार तक किसी भी दिन दोपहर 12:30 से 1:30 बजे के मध्य‍ मोबाईल नम्बंर 9993160184, 9926420477 तथा 8962136435 पर कॉल कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *