वार्ड 17 में विधायक कोष से नवनिर्मित नाला निर्माण कार्य का विधायक ने किया उद्धघाटन।
बिहार के छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा नगर निगम के नई बाज़ार अंतर्गत वार्ड नम्बर 17 में विधायक निधि से निर्मित मंजीत के घर से टुनटुन शर्मा के घर तक नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक डॉ.सीएन गुप्ता ने किया।विधायक ऐच्छिक निधि से वर्षो से लंबित इस नाले का निर्माण कराया गया है।
इस दौरान विधायक डॉ.सीएन गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार की नीयत स्पष्ट है की बिहार को विकसित राज्य बनाना है।इसलिए प्रदेश के विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सड़कों का नवनिर्माण अति आवश्यक है, जो हमारे छपरा में भी मेरे द्वारा निरंतर जारी है।
Read: Madhya Pradesh News: नहीं देखा गबदगी से लबालब भरा तालाब
Also Read: Chhattisgarh Crime News: घर में 14 साल की मासूम को अकेला पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास
विधायक ने कहा कि वे स्वयं ऐसे क्षेत्रों में सड़क, नाला बनाने का काम कर रहा हैं, जो आज तक वंचित था। विधायक ने कहा कि हमारी ऐच्छिक निधि से विधानसभा के प्रत्येक भाग में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विधायक ने भरत मिलाप चौक के सौंदर्यीकरण का भी जिक्र किया।
विधायक ने कहा की उनका एजेंडा ही विकास है। कार्यक्रम में डॉ.मुस्ताक, राजेश फैशन, नगर निगम के वार्ड पार्षद राजेश राय, जावेद मोहम्मद, असलम, बबलू, शमशेर, चांद, रेहान अली सहित अन्य उपस्थित थे।