Bihar News: सीवर लाइन का पता नहीं, सड़क पर बह रहा गन्दा पानी

सीवर लाइन का पता नहीं। सड़क पर बह रहा गन्दा पानी।

प्यारेपुर ग्राम से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

सरमेरा प्रखण्ड का प्यारेपुर गांव में नाली का पानी बह रहा सड़क पर सीवरपाइप का पता नहीं। सड़क बनकर हो गयी तैयार सीवर आज तक बना ही नहीं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य सिर्फ नाम के, काम कुछ भी नहीं।

ग्राम प्यारेपुर में पूर्व में सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही लेकिन काम कुछ भी नहीं हुआ। प्यारेपुर गांव में सीवर ना होने से ग्रामीण हो रहे परेशान, नाली का पानी बह रहा सड़क पर। संबंधित विभाग सुनकर भी कर रहा अनसुना कार्यवाही कुछ भी नहीं।

नालंदा सरमेरा। नालंदा जनपद के सरमेरा प्रखंड में थाना सरमेरा के प्यारेपुर गांव में ग्रामीण भाषों महतो, सरदार राम, अरुण साव, गणेश राम के घर के समीप पश्चिम टोला में नाली का पानी निकास नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पास बह रहे नाली को अपने खर्चे से बना रहे कार्य थम सा गया है। नाली का पानी को रोकने के लिए एक तरफ बांध मिट्टी का और एक तरफ दिवार जैसे खड़ा किया गया है।

बारिश के पानी और नाली के पानी दोनों एकत्रित होकर 3 से 4 फीट तक पानी इकट्ठा हो चुका है। पिछले 3 से 4 महीना से नाली का पानी साथ ही बारिश का पानी मिलकर जमा हो जाने के कारण अभी तक 15 से 20 लोग बीमार हो चुके हैं। किन्ही को बुखार, किन्ही को खासी जैसे बीमारी हो चुकी है‌। अतः दो लोग बुरी तरह से बीमार हैं। ऐसे में आशंका दिखाया जा रहा है कि उन लोगों को करोना हो चुका होगा जिससे गांव पर संकट भी आ सकता है।

एक तरफ देश में जहाँ कोरोना एक वैश्विक महामारी फैली हुई है। वहीं केन्द्र सरकार और राज्य सरकार जनता से अपील करती नजर आ रही लेकिन जहाँ मास्क और सेनेटाइजर लगाकर सुरक्षित रहने की सलाह तो लोगो को दी जा रही है लेकिन गांव में बह रहे नाला या नाली से होने वाली भयंकर बीमारी से निजात दिलाने के बारे में बिहार सरकार को कोई चिंता ही नहीं है। या यूँ समझा जाये की जानकार भी अनजान बनी है बिहार सरकार।

ग्राम प्यारेपुर में सीवर ना होने से ग्रामीण हो रहे परेशान नाली का पानी बह रहा सड़क पर। देखा जा रहा है कि जहाँ एक तरफ गांव के मुख्य मार्ग को बनाने का कार्य तो संचालित है लेकिन ग्रामीण नाली का बदबूदार पानी में चलने पर मजबूर हो रहे हैं।

प्यारेपुर गांव में काफ़ी समय से सीवर पाइप लाइन की व्यवस्था ना होने के कारण गांव में नाली का पानी कहीं रोड पर तो कहीं लोग घरों में गड्ढा खोदकर वहीं मिट्टी में सूखा देते हैं हालांकि जनपद शेखपुरा, पटना, नालंदा के ज्यादातर गावों में सीवर की व्यवस्था सरकार द्वारा करा दिया गया है लेकिन हैरत की बात यह है की जहाँ सरमेरा प्रखंड का जाना माना जाने वाला गांव प्यारेपुर जहाँ व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ हो रहा है।

Read:  Madhya Pradesh News: नहीं देखा गबदगी से लबालब भरा तालाब

Also Read:  Chhattisgarh Crime News: घर में 14 साल की मासूम को अकेला पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास

यहां अगर बात की जाये तो रोड बनता तो जरूर है लेकिन टूटने में समय बिलकुल भी नहीं लगता। इसका नतीजा यह होता है की गांव की जनता मजबूरन उसी टूटी रोड पर चलने को मजबूर हो जाती है। गांव में जनता द्वारा चयनित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य इत्यादि लोग सिर्फ नाम के पदाधिकारी बनकर अपना पेट भरने के लिए बैठे हैं। अगर काम देखा जाये तो कुछ भी नहीं हुआ होगा।

इसलिए ज़ब तक उनको उस काम में उनका कमीशन नहीं मिलेगा। कागज पर साइन या कार्य करने की अनुमति ही नहीं देंगे, तो यह साफ हो जाता है ज़ब घूस लिया जायेगा तो काम कितना सही होगा यह सभी को पता है। अब देखा जायेगा की अब आगे क्या कार्यवाही होती है या संबंधित विभाग मौन धारण कर यूँ ही चुप बैठे रहेगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *