Maharashtra COVID19 Update: भिवंडी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी

भिवंडी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी।

भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

एक दिन में मिले 170 नये मरीजों संख्या पहुँची 3424 पर। वहीं भिवंडी शहर और ग्रामीण परिसर में कुल 142 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। शहर में 62 और ग्रामीण परिसर से 108 कुल 170 मरीज आज मिले। भिवंडी। भिवंडी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार कहर मचा रहा हैं। दिन प्रतिदिन मरीज़ों की संख्या में हो रही है वृध्दि।            

Maharashtra COVID19 Update: Coronavirus havoc in bhiwandi continues continuously. (Photo Source: Agnichakr Live News)

आज 03 जुलाई शुक्रवार शहर में 62 नये मरीज पाऐ जाने से मरीजों की संख्या 2173 पर पहुँच चुकी है। जिसमें आज 04 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 118 पर पहुँची है। इसके साथ ही आज 147 लोग उपचार के दरम्यान ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने से ठीक होने की संख्या 1126 पर पहुँच चुकी है। वहीं पर 929 लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके साथ ही शहर में 115 जगहों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।

Maharashtra COVID19 Update: Coronavirus havoc in bhiwandi continues continuously. (Photo Source: Agnichakr Live News)

शहर के संगमपाडा परिसर से सबसे ज्यादा 21 मरीज मिले। जिनमें 13 पुरुष 08 महिला का समावेश है। कामतघर से 11 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 09 पुरुष 02 महिला का समावेश हैं। इसके साथ नदीनाका 01 पुरुष, नवी बस्ती 05 पुरुष 02 महिला, भाग्य नगर 01 पुरुष, पदमानगर 04 पुरुष 04 महिला, अंजुर फाटा 02 पुरुष, आजमीनगर 03 महिला।

Maharashtra COVID19 Update: Coronavirus havoc in bhiwandi continues continuously. (Photo Source: Agnichakr Live News)

ईदगाह रोड 02 पुरुष, गैबीनगर 01 महिला, अवचित पाडा 01 पुरुष 01महिला, भंडारी कंपाउड 03 महिला 02 पुरुष संक्रमित हैं। आज गायत्रीनगर, शांतिनगर तथा मिल्लतनगर से एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। आज कुल 62 नये मरीज़ मिले हैं। जिनमें 41 महिला 21 पुरुष शामिल हैं।

Maharashtra COVID19 Update: Coronavirus havoc in bhiwandi continues continuously. (Photo Source: Agnichakr Live News)

इसी तरह ग्रामीण परिसर में इस वैश्विक महामारी ने कोहराम मचाकर रखा हुआ है। आज 108 नये मरीज़ मिलने से कुल मरीज़ों की संख्या 1251 पर पहुँची है। जिनमें आज 01 मरीज़ की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 24 पर पहुँची है।

Maharashtra COVID19 Update: Coronavirus havoc in bhiwandi continues continuously. (Photo Source: Agnichakr Live News)

उपचार लेने वालों की संख्या 836 पर है, वहीं पर उपचार के दरम्यान 391 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमे 161 लोगों होम कोरंटाईन व 526 लोगो को कोरंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 153 जगहों को कंटनमेट जोन घोषित किया गया है।

Maharashtra COVID19 Update: Coronavirus havoc in bhiwandi continues continuously. (Photo Source: Agnichakr Live News)

ठाणे जिला के भिवंडी परिक्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या 3424 पर पहुँच चुकी है।जिनमें से 1517 लोग उपचार के दरम्यान ठीक हो चुके हैं। इनमे 142 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके साथ ही 1765 लोगों का उपचार चल रहा है।

Maharashtra COVID19 Update: Coronavirus havoc in bhiwandi continues continuously. (Photo Source: Agnichakr Live News)
Maharashtra COVID19 Update: Coronavirus havoc in bhiwandi continues continuously. (Photo Source: Agnichakr Live News)

Read:  Madhya Pradesh News: नहीं देखा गबदगी से लबालब भरा तालाब

Also Read:  Chhattisgarh Crime News: घर में 14 साल की मासूम को अकेला पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *