Madhya Pradesh News: नहीं देखा गबदगी से लबालब भरा तालाब

नहीं दिखा गबदगी से लबालब भरा घरौला तालाब।

शहडोल से मोहित तिवारी की रिपोर्ट।

कलेक्टर ने किया पौनाग तालाब का निरीक्षण।

तालाब की मेंढ़ पर तालाब के नाम का बोर्ड लगाने सहित मेढ़ के चारों तरफ बेहतरीन लाइटिंग कराने के साथ सुगंधित फूलदार पौध रोपण कराने एवं तालाब में जल के उपर काई को हटाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

MP News Today: DM Visits Local Tank. (Photo Source: Agnichakr Live News)

कलेक्टर ने कहा कि मेढ़ के चारों तरफ सुंदर सीढ़ियों का निर्माण कराकर मेढ़ो में पेवर लगाने एवं तालाब में कमल के फूल विकसित करने के निर्देश दिए है।

Read:  Madhya Pradesh: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही दूरी पर संचालित झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की Clinic…

Also Read:  Chhattisgarh Crime News: घर में 14 साल की मासूम को अकेला पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास

नगर के बीचों बीच स्थित घरौला तालाब जो गंदगी से भरा हुआ है। जिस में विभिन्न तरह के कीटाणु हैं। वहां पर रहने वाले आम लोगों का बदबू से बुरा हाल है पर नगर पालिका के अधिकारी एवं जिले के अधिकारियों को वहाँ का तालाब नहीं दिखता है। अगर उस तालाब का सौंदर्यकरण किया गया तो लोगों के लिए वह घूमने फिरने की अच्छी जगह बन सकती है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *