देश भर में 7500 बौद्धिक दिव्यांगो को वितरित होगी टीएलएम किट : केन्द्रीय मंत्री गेहलोत।

देश भर में 7500 बौद्धिक दिव्यांगो को वितरित होगी टीएलएम किट : केन्द्रीय मंत्री गेहलोत।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

नागदा “कोरोना के कारण देश भर के बौद्धिक दिव्यांग बच्चे अभी अपने प्रशिक्षण केन्द्रों और विशेष विद्यालयों में नहीं जा पा रहे हैं। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक न्याय मंत्रालय के दिव्यान्ग् जन सशक्तीकरण विभाग द्वारा देशभर में 7500 बौद्धिक दिव्यांगो को उनके प्रशिक्षण हेतु विशेष रूप से तैयार की गयी दस हजार रूपये कीमत की टीचिंग लर्निंग मटेरियल किट प्रदान की जावेगी। जो उनके बौद्धिक विकास में अत्यधिक सहायक होगी“

उपरोक्त उदगार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने संस्था स्नेह के माध्यम से वितरित हो रही टीएलएम् किट को प्रदाय करते हुए कही।

TLM kits to be distributed to intellectual divers across the country. (Photo source AgnichakrLiveNews)

स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि मंत्रालय के राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सिकंदराबाद द्वारा निर्मित अति उपयोगी इस टीएलएम् किट को उन्होंने राष्ट्रीय न्यास की पंजीकृत संस्थाओं के माध्यम से एडीप योजना के तहत देश भर के 7500 बौद्धिक दिव्यांगो को वितरित करने का सुझाव दिया था। जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत के निर्देशन में राष्ट्रीय न्यास की चेयरपर्सन और विभाग की सचिव सुश्री शकुंतला डी गामलिन एवं सीईओ निकुंज किशोर सुन्दराय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।

इस किट में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को दिन्दीन की गतिविधियों हेतु प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की विशेष रूप से डिजाईन किये गए उपकरणों का समावेश किया गया है। इनके उपयोग के प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सिकंदराबाद द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय न्यास की पंजीकृत संस्थाओं के विशेष शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रशिक्षित भी किया जावेगा।

देश के बौद्धिक दिव्यांग जनों को इस महती सौगात देने हेतु उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर नंदलाल जोशी, विप्लव चौहान, चन्दन सिंह शर्मा, मनीष बामनिया आदि उपस्तिथ थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *