मुलताई राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया 100 डायल के कर्मचारियों ने।
मुलताई से अफसर खान की रिपोर्ट।
मुलताई 100 डायल की टीम ने आज अपने कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए हमारे देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचा कर उसे फॉरेस्ट विभाग के सुपुर्द किया। हमसे बात करते हुए फॉरेस्ट के डिप्टी रेंजर पवार ने बताया कि शाम 5:30 बजे 100 डायल मुलताई की ओर वापस आ रही थी।
उन्हें रास्ते में एक मोर दिखाई दिया जो चलने में असमर्थ था 100 डायल के कर्मचारियों ने उसे तत्काल मुलताई स्थित फॉरेस्ट ऑफिस में ला कर दिया डिप्टी रेंजर पवार के अनुसार मोर के पैरों में ठंड की वजह से एक बीमारी होती है।
जिससे वह चलने में असमर्थ हो जाता है शाम हो जाने के कारण मोर को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं हो सखी है कल सुबह अस्पताल में दिखाकर पूर्ण तहा इलाज करवाया जाएगा. मेडिकल सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिर से जंगल में छोड़ देंगे।