वन विभाग के खिलाफ आदिवासियों ने किया प्रदर्शन।
भैसदेही से युनुश खान की रिपोर्ट।
दोषियों पर कार्रवाही के लिए सौंपा ज्ञापन।
दामजीपुरा। वन विभाग के कर्मचारियों की प्रताडऩा से तंग आकर सैकड़ों आदिवासियों ने भैंसदेही के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में भीमपुर विकासखंड मोहदा वन परिक्षेत्र में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

वन ग्रामों के रहवासियों ने बीच सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहदा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बटकी में वन कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की गई। यहीं नहीं उन्हें हाथ बांधकर वन चौकी लाया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
लंबे समय से वन कर्मियों द्वारा वन क्षेत्र के महिला पुरुषों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण आहत हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2008 में उन्हें पट्टे जारी किए गए थे। जिसके आधार पर उन्होंने सहकारी समिति से लोन लिया था, ग्रामीणों की उस जमीन पर भी वन विभाग ने तार फैसिंग कर पौधे लगा दिए हैं। क्षेत्र में लगातार वनवासियों के साथ वन कर्मियों द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरुद्ध आज पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वनवासी सड़क पर उतर आए। इस दौरान आदिवासियों ने वन विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

सांसद के आश्वासन के बाद बंद हुआ प्रदर्शन। बैतूल हरदा हरसूद सांसद दुर्गादास उइके और भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन बंद किया। मौके पर भारी पुलिस बल, अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही, वन विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
बताया जाता है कि दोषियों पर कार्रवाही के लिए मुख्यमंत्री के नाम ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी सौंपा और अधिकारियों एवं क्षेत्र के वन कर्मियों को बदलकर उचित व्यवस्था बनाने की मांग की गई है।
प्रदर्शन में ये रहे शमिल वन विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ आदिवासियों के प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से भैंसदेही के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला, भाजयुमो जिला महामंत्री सुनील अड़लक, भीमपुर मंडल अध्यक्ष अनिल उइके, दामजीपुरा मंडल अध्यक्ष भूरा यादव, रतनपुर मंडल अध्यक्ष कृष्णा यादव, राहुल चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष वासुदेव धोटे, दिनेश वाग्रदे, भैय्यालाल इरपाचे, रमेश राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष चौहान, मनोहरी परते जनपद उपाध्यक्ष, संतोष बडोदे, श्यामलाल इरपाचे, बलदेव यादव, मदन पोटे, लवकेश मोरसे, निखिल आर्य, निरंजन उपासे, दिलीप आर्य, अनिल आर्य सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।