ब्यूरो चीफ अफसर खान की रिपोर्ट।
खबर बैतूल जिले के मुलताई से गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज बैतूल के 10 नवयुवक साईकिल से मां ताप्ती दर्शन के लिए मुलताई पहुंचे।

मुलताई पहुंचने पर लायंस क्लब के सदस्यों ने पहुंचे यात्रियों का चाय नाश्ता देकर भव्य स्वागत एवं सत्कार किया। वहीं लायंस क्लब के दीपेश बोथरा ने बताया कि लायंस क्लब की ओर से इन यात्रियों को रुकने एवं चाय नाश्ते का इंतजाम किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के दीपेश बोथरा, जसपाल सिंह, आशीष जैन एवम अन्य साथी उपस्थित रहे।