मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सम्बल योजना के कार्ड किये वितरित।
भोपाल से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।
कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि के स्वीकृति आदेश किये प्रदान।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम झड़िया, कुम्हेड़ी और नगर की हीरानगर कॉलोनी में लोगों से मुलाकात की उनके हालचाल जानें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभपत्र वितरित कर पौधे भी रोपे, वृक्षारोपण किया। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का आमजनों ने विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया।
मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम झड़िया और ग्राम कुम्हेड़ी में 13-13 प्रवासी मजदूरों को संबल योजना के पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरित किए। उन्होंने झड़िया के श्री जगदीश अहिरवार और श्री जर्दू खान को भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत उनकी पुत्रियों के विवाह के लिए 51-51 हजार रूपये के स्वीकृति आदेश प्रदान किए।
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए खरीफ फसल की बोनी के संबंध में जानकारी भी ली। किसानों के खेत की सुरक्षा के लिये खेत की मेढ़ पर पौधे रोपने का संदेश दिया। साथ ही विभिन्न प्रजाति के पौधे भी किसानों को वितरित किये।
मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का आम जनता द्वारा जगह-जगह केलों से तौल कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र बुधौलिया, श्री योगेश सक्सेना, श्री परसराम शर्मा, श्री सुमित यादव और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।