वृक्ष है तो कल है वृक्ष नहीं रहेंगे तो मानव जीवन समाप्त हो जाएगा।

वृक्ष है तो कल है वृक्ष नहीं रहेंगे तो मानव जीवन समाप्त हो जाएगा।

हरदा से जयप्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट।

जंगलों का कम होना, वर्तमान समय में परिणाम है, पर्यावरण का असंतुलन होना। यह बात प्रदेश सचिव श्रीमती आभा तिवारी ने कही। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा द्वारा तहसील कार्यालय मैं वृक्षारोपण रखा गया। 91 वर्षीय श्रीमती विमला तिवारी द्वारा वृक्षारोपण कर, नई युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।

Tree is there tomorrow. There is life if there is tree. (Photo source AgnichakrLiveNews).

वृक्षारोपण के महत्व के संबंध में बताते हुए श्याम साकल्ले ने बताया कि वृक्षारोपण से मानव और भगवान दोनों प्रसन्न रहते हैं। हरियाली ही मानव जीवन को आगे ले जाने में समर्थ है। महासभा पर्यावरण को सहेजने के लिए कई वर्षों से प्रयत्नशील है।

Tree is there tomorrow. There is life if there is tree. (Photo source AgnichakrLiveNews).

प्रदेश सचिव श्रीमती आभा तिवारी द्वारा 11000 सीडबॉल का निर्माण किया है। इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती पिंकी सिंहमारे, संदीप शर्मा, मुकेश यादव जमादार माल, श्रीमती आभा तिवारी, मनीषा गुर्जर, शारदा तिवारी, नेहा मालवीय, श्याम साकल्ले, दिनेश शर्मा, हरिमोहन शर्मा, अरुण तिवारी, विशाल बघेल उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *