वन अपराधी तेन्दुआ खाल सहित तीन गिरफ्तार।

तेन्दुआ खाल सहित तीन गिरफ्तार।

भोपाल से अजय सिंह ठाकुर की स्पेशल रिपोर्ट।

Three arrested with forest convict, leopard skins. (Photo source AgnichakrLiveNews).

Department of Forest, Madhya Pradesh की वाइल्ड लाईफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो जबलपुर और छत्तीसगढ़ वन विभाग की संयुक्त टीम ने तीन व्यक्तियों को वन्य प्राणी तेन्दुआ की खाल और अन्य अंगों के साथ गिरफ्तार किया है।

वन्य प्राणी अवययों का अन्तर्राज्यीय अवैध कारोबार करने वाले डिण्डोरी निवासी रामसिंह और भगवानी तथा अनूपपुर निवासी शक्ति सिंह को डिण्डोरी जिले में अमरकंटक रोड ग्राम जगतपुर से गिरफ्तार किया।

मध्यप्रदेश वन्य प्राणी मुख्यालय को इन अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। तीनों आरोपियों को विशेष टीएसएफ न्यायालय जबलपुर में पेश किया जा रहा है। प्रथम दृष्ट्या इसमें एक संगठित गिरोह शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं, जिसकी विवेचना की जा रही है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *