मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने का अनुरोध।

मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने का अनुरोध।

अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात।

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिलवाने का आग्रह किया।

Demand for gi tag for basmati rice. (Photo source AgnichakrLiveNews).

मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में बासमती चावल का उत्पादन 13 जिलों में किया जाता है और इससे प्रदेश के लगभग 80 हजार किसान जुड़े हुए हैं। किसानों के हित और चावल की गुणवत्ता को देखते हुए मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग देना उचित होगा।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश का चावल यहां के किसानों द्वारा विदेशों में भी निर्यात किया जाता है, जिससे लगभग तीन हजार करोड़ की विदेशी मुद्रा प्रतिवर्ष आती है।

मध्यप्रदेश के 13 जिलों में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, जबलपुर और नरसिंहपुर में उत्पादित होने वाले चावल को बासमती टैग न दिये जाने से किसानों को जो लाभ मिलना चाहिए वह अभी नहीं मिल पा रहा है।

Demand for gi tag for basmati rice. (Photo source AgnichakrLiveNews).

केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर केन्द्र सरकार द्वारा इस संदर्भ में हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *