जेपी आंदोलन की उपज, सबसे शिक्षित छपरा विधानसभा के प्रत्याशी होंगे।

जेपी आंदोलन की उपज, सबसे शिक्षित छपरा विधानसभा के प्रत्याशी होंगे।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

सारण। रामायण सिंह जीवनदानी छपरा विधान सभा से चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा आरके हाई स्कूल सेमरिया में एक प्रेस वार्ता कर की।

The yield of the jaypee movement will be the candidate of the most educated chhapra assembly.

इस अवसर पर दर्जनों जेपी सेनानी एवं समर्थक उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हम जेपी जी के अनुयायी हैं और जयप्रकाश नारायण कहते थे कि हमारी लड़ाई समाज के अंतिम व्यक्ति के धर्म परिवारवाद है़। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सर्वप्रथम क्षेत्रीय मुद्दे पर सुधार एवं सामाजिक विकास के लिए कार्य करेंगे।

रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा को रिविलगंज से सीधा जोड़ने की सरयू नदी में लचका पुल, छपरा रिविलगंज के धरोहर सरयू नदी कि शोभा एवं देश की संस्कृति को स्थापित करने तथा सोंधी नदी एवं तेल नदी को आपस में जोड़कर किसानों को भूमि को सिंचाई में मदद प्राथमिकता में है।

महिलाओं एवं नवजवानों को रोजगार से जोड़कर बेरोजगारी कि समस्या से निजात दिलाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में जीवनदानी जी ने बसपा पार्टी के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ने की संभावना व्यक्त की।

जीवनदानी सबसे पहले चुनाव 1977 में विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था। लेकिन उस समय चुनाव में पराजय मिली थी। उसके बाद भी 1980 में लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीत नहीं मिली।

रामायण सिंह हमेशा गरीब गुरबा के हक के लिए लड़ते हैं। मौके पर देवेन्रदर राम, सियाराम सिंह, सुनिल राय, अनिल राम, सवलिया गिरी शंकर राय, शिव दयाल यादव अनिल रामआदि उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *