पायोनियर कम्पनी ने मक्का बुआई के लिए सीडड्रिल किसानों को दी।

रहटगांव। किसानों को बुवाई के लिए पायोनियर मक्का कंपनी ने मक्का सीडड्रिल वितरण की।

रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।

रहटगांव तहसील क्षेत्र के किसानों को मक्का की बुवाई के लिए बहुराष्ट्रीय मक्का बीज कंपनी ने हरदा जिला के 30 किसानों को सब्सिडी के अंतर्गत मक्का बुवाई सीडड्रिल वितरण की।

The pioneer company provided it to the seed drill farmers for maize sowing. (Photo source AgnichakrLiveNews).

इस सीडड्रिल से बुवाई करने से मक्का बीज सही दूरी और सही मात्रा में उचित गहराई पर बुवाई होती है, जिससे अच्छा उत्पादन आता है। सीडड्रिल प्राप्त किसान दीपक गौर कासरनी, हंशु सोनी रहटगांव, राम गौर, अशोक राठौर एवं फुलड़ी नजरपुरा के किसानों ने सब्सिडी पर सीडड्रिल प्राप्त की गई।

The pioneer company provided it to the seed drill farmers for maize sowing. (Photo source AgnichakrLiveNews).

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *