एसपी ने खाचरौद थाना की टीआई रवींद्र बारीया को कमान सौंपी।

एसपी ने खाचरौद थाना की टीआई रवींद्र बारीया को कमान सौंपी।

चन्द्रभान सिंह देवड़ा, खाचरौद उज्जैन।

उज्जैन एसपी मनोज कुमार ने रविंद्र बारिया को बनाया खाचरोद थाना टीआई। आपको बता दें कि खाचरौद थाना पिछले लगभग चार माह से टीआई विहीन थाना था, जिससे क्षैत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गये।

Police station in charge ravindra baria became. (Photo source AgnichakrLiveNews).

ग्रामीण और शहर में चोरों ने भी अपनी चतुराई दिखाकर नगद और गाड़ियों पर हाथ साफ किये हैं। अवैध धंधे और जुआँ सट्टा भी खुलेआम चल रहा है। कोरोना महामारी के लगते ही मड़ावदा देशी शराब की दुकान से अवैध शराब की सप्लाई करते मुखबिर की सूचना से जीप से 14 पेटी शराब पकड़ी थी।

जिसमें आरोपी को अज्ञात बताकर मामला रफदफा करने में लगे टीआई कुलवंत जोशी, एसआई केके द्विवेदी, हेड कॉन्स्टेबल और आरक्षक के खेल पर पत्रकारों ने पानी फेर दिया। टीआई जोशी को पत्रकारों से अभद्रता करना महंगा पड़ा था। जिसकी जांच अभी भी चल रही है। टीआई जोशी को तुरंत एसपी ने नील गंगा थाने पर रवानगी दे दी थी।

उसके बाद थाना आज तक टीआई विहीन ही था। पुलिस कप्तान को भी खाचरौद दोरे पर पत्रकारों ने टीआई की मांग की थी। जो पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने रविंद्र बारीया को खाचरौद पोस्ट करके पुलिस जवानों के साथ क्षैत्र की अवैध गतिविधियों और आदतन अपराधियों और जुएँ सट्टा के व्यापार पर लगाम कसने का कार्य सम्पादित किया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *