जिज्ञासा कोचिंग की छात्रा ने किया नाम रोशन।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। गत दिवस घोषित हुए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में श्रद्धा भावसार पिता श्री राजू भावसार ने 97% अंक हासिल कर जावर तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त कर जावर नगर सहित विद्यायल और अपने परिवार को गौरवान्वित किया।
छात्रा की इस उपलब्धि पर जिज्ञाषा कोचिंग क्लासेस के संचालक सचिन खत्री द्वारा छात्रा श्रद्धा को प्रतीक चिन्ह भेंटकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
श्रद्धा की इस उपलब्धि पर दिनेश चंद्र बाहेती, एसएल गुप्ता संकुल प्राचार्य, डॉ.ओपी दुबे, जय नारायण राठौर, कमलेश खत्री, अरविंद ठाकुर, तेजपाल ठाकुर, कोचिंग के शिक्षक मनोहर प्रजापति, महेश परिहार, प्रदीप ठाकुर, धर्मेंद्र खत्री, आनंद माहेश्वरी आदि ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान छात्रा श्रद्धा ने बताया कि वह 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती है, वह आगे भी इसी तरह पढ़ाई कर आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती है। विदित रहे कि छात्रा श्रद्धा भावसार जिज्ञाषा कोचिंग संस्थान की छात्रा रही है।