कायदा की बेटी ने 90% अंक लाकर बनाया कीर्तिमान।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
हरदा से 70 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में बसा हुआ
रहटगांव तहसील के वन ग्राम कायदा का यह एक बहुत ही छोटे नमस्ते परिवार की लड़की सुनीता मनीराम जिसने शासकीय हाई स्कूल कायदा में कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत बनाकर स्कूल, गांव, संकुल, विकासखंड तथा जिले का नाम रोशन किया है।
आज शाला परिवार द्वारा बालिका के घर जाकर पुष्प, तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी। बालिका को मिठाई खिलाई। ग्राम कायदा में न तो कोचिंग की व्यवस्था है, ना मोबाइल टॉवर और लाइट भी बहुत कम रहती है। एकमात्र स्कूल के सिवा पढ़ाई का दूसरा कोई माध्यम नहीं है। इन परिस्थितियों के बावजूद भी शासकीय हाई स्कूल कायदा का रिजल्ट 84% रहा है।
इसका पूरा श्रेय कायदा के अथितियों शिक्षकों श्रीमती निशा ठाकुर प्राथमिक शिक्षक को जाता है। 5 विषय के 5 अतिथि हैं और अंग्रेजी विषय श्रीमती निशा मेडम द्वारा पढ़ाई जाती है। अथितियों द्वारा प्रतिदिन एक्स्ट्रा क्लास लगाई जाती थी अतः आप सभी शिक्षकों की कड़ी मेहनत से ही बहुत अच्छा रिजल्ट आया है।
शाला परिवार की ओर से आप सभी का धन्यवाद। प्राचार्य, प्रभारी संजय पाराशर, कमल भलाबी, संतोष कुमार गौर,
शासकीय नवीन हाईस्कूल कायदा का 10वीं का परीक्षा फल 84.21% रहा है। इसका संपूर्ण श्रेय एकीकृत नवीन हाईस्कूल शाला प्रभारी श्री कमल भलावी, हाईस्कूल प्रभारी श्री संतोष कुमार गौर, अतिथि शिक्षक श्री रमेश यादव गणित, केएल यादव विज्ञान, प्रेमलाल ईवने हिंदी, श्री केवलराम काजले सामाजिक विज्ञान, श्री श्याम काजले संस्क्रत एवं प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती निशा ठाकुर अंग्रेजी इन सभी के परिश्रम को जाता है। इन सभी को हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।