हरदा। दो सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव, 84 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव।

हरदा। दो सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव, 84 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव।

हरदा 08 जुलाई 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए 86 सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई है। इनमें से 72 रिपोर्ट भोपाल से तथा 14 रिपोर्ट जिला अस्पताल की ट्रू नॉट मशीन से प्राप्त हुई है।

Two sample reports were positive, 84 sample reports were found to be negative. (Photo source AgnichakrLiveNews).

86 में से 84 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शेष 2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इन 2 संक्रमित मरीज़ों में एक ग्वाल नगर निवासी 66 वर्षीय महिला तथा दूसरी खेड़ीपुरा निवासी 40 वर्षीय महिला है।

बुधवार को 70 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक जांच हेतु भेजे गए कुल 1241 सैंपल में से 1167 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 74 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।

जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 32 है। 28 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 3 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है। 2 हज़ार 150 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। मंगलवार को जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित फीवर क्लीनिक्स में 73 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *