साहब! कब तक निकलें कीचड़ में से, रोड तो बनवा दो।
जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।
जावर। ग्राम कजलास में 15 साल बाद भी कई वार्ड में सीसी रोड नहीं बना। वैसे तो ग्राम कजलास गोकुल ग्राम के नाम से जाना जाता है, लेकिन आज भी कई परेशानियों का सामना कजलास के निवासियों को करना पड़ रहा है।
चाहे बात सीसी रोड की हो या पानी की, स्ट्रीट लाइट की बात हो सारे कार्य अधूरे पड़े हैं।
इसी बात को लेकर सूर्यपाल सिंह ठाकुर ने बताया है कि कजलास में 10 नंबर वार्ड में जोकि नारायणसिंह जी के घर लेकर रामसिंह जी के घर तक सीसी रोड नहीं बना है। इस रास्ते पर हमेशा पानी भरा रहता है एवं कीचड़ और गंदगी हमेशा रहती है।
ऐसे में किसान, मजदूर, मातृशक्ति और स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस वार्ड के नागरिक गणों का कहना है कि आज तक हम मूलभूत सुविधा से वंचित हैं।
इसी बात को लेकर मुख्य रूप से सिद्धू लाल जी पूर्व मंडी सदस्य, धूलजी राम पडियार, कैलाश चंद जी, रणजीत चौहान, नरपत सिंह, विक्रम सिंह सिंदल, देवकरण सिंह, गोपाल सिंह, संतोष लाल का कहना है कि हमारे वार्ड में जल्दी से जल्दी सीसी रोड बनाया जाए जिससे आने जाने वाले व्यक्तियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।