बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर लगाया जुर्माना।

बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर लगाया जुर्माना।

सिवनी मालवा से अजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट।

नगर पालिका द्वारा बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों पर नपा प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डीएन सिंह के निर्देश पर सीएमओ यशवंत राठौर ओर नपा के तीन दलों ने चालानी कार्यवाही की।

Fines without masks placed on the motorists. (Photo source AgnichakrLiveNews).

बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए तीन दलों का गठन किया गया प्रथम दल में संजय गोयल समय पाल सहयोगी दिनेश दुबे सहायक राजस्व निरीक्षक को बाजार में, किराना एवं कपड़ा बाजार हाथ ठेले वालों को व्यवस्थित किए जाने की जवाबदारी सौंपी गई।

द्वितीय दल में हेमंत चौकसे एवं सहयोगीयों को बानापुरा क्षेत्र में बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ने करने वालों पर चालानी कार्यवाही किए जाने हेतु तैनात किया गया

दल क्रमांक 3 के प्रभारी विष्णु देवड़ा राजस्व उपनिरीक्षक एवं सहयोगी प्रशांत शर्मा स्वच्छता निरीक्षक राजेंद्र पाठक शैलेंद्र अरोरा मुख्य लिपिक के द्वारा गांधी चौक पर चालानी कार्यवाही की गई।

इन सभी दलों द्वारा लगभग 400 लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 20500 रुपए की वसूली की गई।

ज्ञात रहे कि सिवनी मालवा में जैसे ही बाजार खुलता है वैसे ही बिना मास्क पहने लोग खरीदारी करने आ जाते हैं तथा दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए ग्राहकों को सामान दिया जाता है। उक्त आशय की जानकारी एसडीएम के मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी रघुवंशी ने दी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *