हरदा में चार सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव।
हरदा 09 जुलाई 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए गए 10 सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को प्राप्त हुई है। सभी 10 रिपोर्ट जिला अस्पताल की ट्रू नॉट मशीन से प्राप्त हुई हैं। 10 में से 6 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। शेष 4 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। इन 4 संक्रमित मरीज़ों में एक ग्वाल नगर निवासी 25 वर्षीय पुरुष, कुंजविहार कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय पुरुष, खेड़ीपुरा निवासी 26 वर्षीय महिला तथा बाहेती कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय महिला है।
गुरुवार को 84 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक जांच हेतु भेजे गए कुल 1335 सैंपल में से 1177 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें से 158 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
गुरुवार को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से 2 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इनमें एक अन्नापुरा निवासी युवक तथा एक बस स्टैंड के पास, फखरुद्दीन अली अहमद वॉर्ड निवासी युवती शामिल हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 34 है। 30 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 3 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है। 2 हज़ार 224 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है।गुरुवार को जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में संचालित फीवर क्लीनिक्स में 111 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
खेड़ीपुरा में कंटेन्मेंट एरिया का क्षेत्र बढ़ाया:
ग्वाल नगर, कुंजविहार कॉलोनी और सुभाष वॉर्ड में बना कंटेन्मेंट एरिया:
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ों के पाए जाने पर हरदा शहर में एक कंटेन्मेंट एरिया का क्षेत्र बढाने एवं 3 नए कंटेन्मेंट एरिया बनाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार खेड़ीपुरा में कंटेन्मेंट एरिया का क्षेत्र बढाकर 9500 वर्ग मीटर कर दिया गया हैं। इससे लगे क्षेत्र कहारबाड़ी, गाडरी मंदिर क्षेत्र, नीलुवा शराफ़ गली एवं खेड़ापति मंदिर क्षेत्र को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।
वीर दुर्गादास राठौर वॉर्ड, वॉर्ड क्रमांक 34, ग्वाल नगर हरदा के 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे हुए क्षेत्र गली नंबर 1 एवं 2 व दूध डेयरी क्षेत्र, लक्ष्मीनारायण मंदिर क्षेत्र, गली नम्बर 4/5 एवं 6 तथा सांई आर्या कॉलोनी को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।
शहीद दीपसिंह चौहान वॉर्ड, वॉर्ड क्रमांक 32, कुंजविहार कॉलोनी हरदा के 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे हुए क्षेत्र कुशाल नगर, ब्रजधाम कॉलोनी एवं कृषि भूमि हरदा खुर्द को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।
सुभाष वॉर्ड, वॉर्ड क्रमांक 24, बहेती कॉलोनी के 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया है। इससे लगे हुए क्षेत्र काबरा कॉलोनी , इंद्रलोक कॉलोनी, हरदूल बाबा क्षेत्र एवं टूटेजा ब्रदर्स कम्पाऊण्ड को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।
कन्टेन्मेन्ट एरिया एवं बफर जोन के लिये श्री हरिसिंह चौधरी एसडीएम हरदा को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। श्रीमती विंकी सिंहमारे तहसीलदार एवं श्री महेंद्र चौहान नायब तहसीलदार को राजस्व अधिकारी तथा श्रीमती हिमानी मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्री ज्ञानेंद्र यादव सीएमओ को नगरपालिका अधिकारी एवं सीएमएचओ को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक् सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। नगरपालिका द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य नगरपालिका एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।