Chhattisgarh News: अंबिकापुर में जल्द लागू होगा Lockdown

अंबिकापुर में जल्द लागू होगा लॉकडाउन।

अम्बिकापुर से अतुल शुक्ला की रिपोर्ट।

अंबिकापुर। सरगुजा सम्भाग में खासकर अंबिकापुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके बावजूद लोग लापरवाह रवैय्या अपना रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री श्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में आज अंबिकापुर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 के नियंत्रण के सम्बंध में पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई।

Chhattisgarh News: Lock down will be activated at Ambikapur under Chhattisgarh. (Photo Source: Agnichakr Live News).
Chhattisgarh News: Lock down will be activated at Ambikapur under Chhattisgarh. (Photo Source: Agnichakr Live News).

इस समीक्षा बैठक में जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम तथा नियंत्रण के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिले की बॉर्डर पर फिर से पुलिस का कड़ा पहरा बैठाने तथा अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को 2 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन करने पर विचार-विमर्श किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जिले के प्रवेश मार्ग पर स्थित अंतर जिला चेक पोस्टों को पुन: सक्रिय कर पुलिस की तैनाती करने के निर्देश दिए।

Read:  Madhya Pradesh News: रवि मकोड़े बने Tent Union संभाग प्रभारी

Also Read:  Chhattisgarh Crime News: घर में 14 साल की मासूम को अकेला पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास

श्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इन चेक पोस्टों पर जिले में प्रवेश करने वाले यात्रियों को थर्मल स्कैनर से जांच की जाए तथा मास्क की अनिवार्यता पर कड़ाई की जाए। इसके साथ ही गांव में भी मुनादी कराएं कि मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रुपए जुर्माना लिया जाएगा। 

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *