सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जरूरी: SDM
शहडोल। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसके लिए हमें तैनात किया गया है। ऐसे में सभी के सहयोग से खासकर मीडिया से तालमेल करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। उक्त आशय की बातें हाल ही में पदस्थ हुए एडीएम श्री अर्पित वर्मा द्वारा इस लोकप्रिय अग्निचक्र समाचार पत्र संभागीय प्रतिनिधि मोहित तिवारी से अनौपचारिक चर्चा करते हुए एडीएम ने बताई।
Read: Madhya Pradesh News: रवि मकोड़े बने Tent Union संभाग प्रभारी
Also Read: Chhattisgarh News: अंबिकापुर में जल्द लागू होगा Lockdown
उत्तर प्रदेश के मूल निवासी तथा 2015 बैच के आईएएस की सेवा मंदसौर में सहायक कलेक्टर ट्रेनिंग के दौरान प्रारंभ हुई। इसके बाद चुरहट तथा रीवा मैं सीईओ एवं नगर निगम में जॉइंट डायरेक्टर की सेवा के बाद उनका तबादला शहडोल में एडीएम के पद पर किया गया। एक प्रश्न के जवाब में श्री अर्पित वर्मा ने बताया कि मेरे कार्यालय के दरवाजे हर आदमी के लिए खुले हुए हैं। कार्यालयीन समय में कोई भी अपनी शिकायत या अन्य जानकारी हेतु मुझसे मिल सकता है।