Madhya Pradesh News: प्रकाश शर्मा ने संभाली Udaypura थाने की कमान

प्रकाश शर्मा ने संभाली उदयपुरा थाने की कमान।

उदयपुरा से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।

उदयपुरा नए थाना प्रभारी को
कई चुनोतियों का करना होगा सामना।

उदयपुरा। प्रकाश शर्मा उदयपुरा के नए थाना प्रभारी होंगे। उनके कुशल नेतृत्व, टीम वर्क और अनुभवों के आधार पर जिले के सबसे संवेदनशील थाना उदयपुरा में कमान सौंपी वहीं अचानक रायसेन पुलिस कप्तान ने जिले में थाना प्रभारियों को बदल दिया।

Madhya Pradesh News: Prakash Sharma became the new SHO in Udaypura Thana. (Photo Source: Agnichakr Live News)

उदयपुरा नगर और आस-पास कई गतिविधियों में संलग्न असामाजिक तत्व सफ़ेदपोश नेताओं के संपर्क में अपनी गतिविधियां चलाते हैं जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब आदि वहीं जब भी इन पर कोई कार्यवाही का समय आता है।

कई नेता इनका सुरक्षा कवच बनकर इनकी पैरवी करते नजर आते हैं। कई पूर्व थाना प्रभारी ऐसे भी रहे हैं जिनको आज भी नगर में याद किया जाता है। उन्ही में से पूर्व थाना प्रभारी केके भार्गव हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य और निष्ठा को लेकर कोई समझौता नहीं किया और अपनी जान पर खेकर कुख्यात बदमाश करिया राजपूत को गिरफ्तार किया।

Madhya Pradesh News: Prakash Sharma became the new SHO in Udaypura Thana. (Photo Source: Agnichakr Live News)
Madhya Pradesh News: Prakash Sharma became the new SHO in Udaypura Thana. (Photo Source: Agnichakr Live News)

उसको गिरफ्तार करते समय करिया राजपूत ने उन पर गोली भी चलाई लेकिन जख्मी हालात में भी उन्होंने करिया राजपूत को पकड़कर एक सच्चे सिंघम की भूमिका निभाई। ऐसे ही पूर्व थाना प्रभारी त्रयंबक सप्रे ने नगर में एक सफल थाना प्रभारी की भूमिका निभाई है।

Read:  Madhya Pradesh News: रवि मकोड़े बने Tent Union संभाग प्रभारी

Also Read:  Chhattisgarh News: अंबिकापुर में जल्द लागू होगा Lockdown

उनकी कार्य कुशलता को लेकर वह सदैव नगरवासियों के ह्रदय में स्थान बनाकर गए हैं। खैर जो भी नए थाना इंचार्ज प्रकाश शर्मा के पदभार को लेकर नगर में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। नगर की जनता को अब आस है कि पुलिस कप्तान सुश्री मोनिका शुक्ला ने उनकी, नगर और नगरवासियों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जिम्मेदार अधिकारी भेजा है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *