19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पोसिटिव।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
नागदा। नागदा शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना महामारी के दो नए मामले सामने आए हैं। इस बार कोरोना की गिरफ्त में 19 वर्षीय युवक आया है। यह युवक होटल सेलिब्रिटी के आगे बनी मज़्ज़िद के आस पास ही रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पीठ दर्द का इलाज करवाने 4 जुलाई और 7 जुलाई को रतलाम स्थित डॉ.चाहर के अस्पताल गया था, पीठ दर्द में राहत न मिलने की वजह से 9 जुलाई को युवक इंदौर के यूनिक अस्पताल पहुँचा जहाँ डॉक्टर ने सबसे पहले युवक का कोरोना टेस्ट किया जिसकी रिपोर्ट आज सुबह ही प्राप्त हुई जोकि कोरोना पॉज़िटिव आयी है।
फिलहाल युवक को इंदौर के कोविड सेंटर अरविंदो अस्पताल में शिफ्ट किया है। नागदा के कोटा फाटक स्थित उसके मकान के आस पास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाया गया। जहाँ एसडीएम श्री पुरषोत्तम कुमार, सीएसपी श्री मनोज रतनाकर, तहसीलदार श्री विनोद शर्मा सहित आला अधिकारीयों द्वारा काँटेन्टमेंट एरिये का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
Read: Madhya Pradesh News: रवि मकोड़े बने Tent Union संभाग प्रभारी
Also Read: Chhattisgarh News: अंबिकापुर में जल्द लागू होगा Lockdown