फुटेज के आधार पर चोरी गया बिजली सामान बरामद।
बैतूल से इमरान खान की रिपोर्ट।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी गया माल बरामद। दुकान के नौकर ही निकले चोर 48 घंटों में पकड़ा अपराधी को।
गंज थाना निरीक्षक सुरेश सोलंकी ने बताया कि गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 266/ 2020 धारा 379, 454 में आवेदक कार्तिक सतीजा पिता अखिलेश सतीजा उम्र 20 साल निवासी लोहिया वार्ड गंज बैतूल की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 7 जुलाई 2020 को अपराध सदर धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाश पतारसी करने पर तथा आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर सतीजा इलेक्ट्रिकल दुकान के सामने गंज बाजार बैतूल में अखिलेश गाडगे, विशाल पंडाग्रे, बलदेव नागले ट्यूबलाइट तथा पंखा चोरी करते दिखे।
Read: Madhya Pradesh News: रवि मकोड़े बने Tent Union संभाग प्रभारी
Also Read: Chhattisgarh News: अंबिकापुर में जल्द लागू होगा Lockdown
जिससे पूछताछ की गई चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपियों के कब्जे से सतीजा इलेक्ट्रॉनिक दुकान गंज बैतूल में चोरी किए गए सीलिंग फैन, इलेक्ट्रिकल फिटिंग, वायर के बाद तथा नाइट ट्यूबलाइट बरामद की गई। आरोपियों से पूछताछ तथा मशरुका संबंध न्यायालय में पुलिस रिमांड चाहा गया है। कार्रवाई जारी है, अपराध की तलाश एवं बाराद्व रामदेवजी में मुजफ्फर हुसैन दयाशंकर पाठक 190 कापसे 64 तरुण पटेल 100 सुनील 526 अंकित 338 अजय 393 महेंद्र 132 शिव प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।