दी वीर गुर्जर लाज में महिला और पुरूष बन्द कमरे में पाए गए।

बड़वाह

सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों ने दी वीर गुर्जर लाज पर दबिश।

लाज के बंद कमरे में निकले एक महिला पुरुष

देशभर में फैले कोरोना वायरस के बावजूद आम नागरिक वर्तमान में लापरवाही करता नजर आ रहा है। इस महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है। उसके बावजूद भी कई लोग घरों से निकल कर अन्य क्षेत्रो में जा रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला बड़वाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लाज में देखने को मिला। यहाँ एक महिला और एक पुरूष बन्द कमरे में पाए गए।

खरगोन जिले के बड़वाह शहर में उस समय हड़कम्प मच गई जब शहर के इंदौर रोड स्थित वीर गुर्जर लाज में कुछ व्यक्तियों के ठहरने की सूचना मिली।

सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने लाज पर जाकर तहकीकात की। यहाँ मालूम हुआ कि वीर गुर्जर लाज के अंदर दो लोग ठहरे हुए हैं। इनके कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। आपको बताते चलें कि राजस्व अधिकारियों ने कमरे में बाहर से लगे ताला खोलने के पूर्व स्थानीय टीआई टीएस पटेल को सूचना देकर मौक़ा स्थल पर बुलाया।

जब कमरे का ताला तोड़ा गया तो कमरे के अंदर एक महिला और पुरुष बैठे मिले। जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने इंदौर निवासी होना बताते हुए फिलहाल खंडवा से आने के दौरान लाज में रुकने की बात कही। इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों का चेकअप करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा की आगे पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मौके पर लाज मालिक को बुलाया गया लेकिन लाज मालिक नहीं आया।

प्रभारी तहसीलदार राहुल चौहान का कहना है कि इस मामले में जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी ।

ब्यूरो रिपोर्ट प्रभु प्रेम कुमार दोगाया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर