Madhya Pradesh News: Udaypura में वाहन चेकिंग के दौरान, 3 संदिग्ध पकड़ाए

उदयपुरा। उदयपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान, तीन संदिग्ध पकड़ाए। पिस्टल बरामद, तीनों आरोपी सागर निवासी।

उदयपुरा रायसेन से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।

उदयपुरा। उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा, उप निरीक्षक सुनील जामले, आरक्षक 116 योगेंद्र, आरक्षक 662 अभिषेक, आरक्षक 08  नारायण एवं सैनिक 129 कमल सिंह द्वारा बोरास चौराहे पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफ़ेद रंग की हुंडई एक्सेंट कार आते दिखाई दी। नंबर होने के कारण कार को रोका गया। कार में तीन व्यक्ति बैठे थे। पूछने पर नाम रविंद्र ठाकुर, देवेंद्र यादव एवं कुंवर सिंह यादव बताए गये।

Madhya Pradesh: Three accused including arrested pistal by MP Police (Photo Source: Agnichakr Live News)
Madhya Pradesh: Three accused including arrested pistol by MP Police (Photo Source: Agnichakr Live News)

प्रकाश शर्मा थाना प्रभारी  के निर्देशन में गाड़ी चालक से पूछताछ की गई एवं संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गई। 

कार की डिग्गी में दो नंबर प्लेट MH02CR8105 रखी हुई मिली। तलाशी के दौरान देवेंद्र यादव के पेंट की बेल्ट में बाई तरफ एक देसी पिस्टल मिली जिसके संबंधी कागजात या लाइसेंस होना नहीं पाया गया। पिस्टल को समक्ष गवाहन विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी यान की विधिवत गिरफ्तारी की गई।

इस कृत्य पर आयुध अधिनियम की धारा 25 , 27,  35 का पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध।

नाम आरोपीगण:

पहला आरोपी: रविंद्र सिंह ठाकुर पिता सिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गेहूंरास थाना जैसीनगर जिला सागर,

दूसरा आरोपी: कुंवर सिंह यादव पिता शिवराज सिंह यादव उम्र 25 वर्ष निवासी गहलपुर थाना जैसीनगर जिला सागर,

तीसरा आरोपी: देवेंद्र सिंह यादव पिता रमेश यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गहलपुर थाना जैसीनगर जिला सागर बताये गये हैं।

Read:  Madhya Pradesh News: नहीं देखा गबदगी से लबालब भरा तालाब

Also Read:  Chhattisgarh Crime News: घर में 14 साल की मासूम को अकेला पाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म का प्रयास

पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *