भोजन वितरण को लेकर एसडीएम ने जारी किए नए आदेश।

नागदा


भोजन वितरण को लेकर एसडीएम ने जारी किए नए आदेश।

पाँच नोडल अधिकारी के अंडर होंगे दो से लेकर चार सुपरवाइजर नियुक्त।

नागदा एसडीएम ने अचानक मीडिया प्रेस वार्ता ली। प्रेस वार्ता में सीएसपी मनोज रत्नाकर सहित थाना मंडी से श्याम सुंदर शर्मा और थाना बिरला ग्राम के अभिनव चौकसे, तहसीलदार विनोद शर्मा, नायाब तहसीलदार सलोनी सहीत राजस्व अमला मौजूद रहा।

पूरे देश में जहां एक ओर कोरोना से लड़ाई जारी है, दूसरी ओर एसडीएम राम प्रसाद वर्मा को शिकायत मिल रही थी कि भोजन वितरण को लेकर कार्य कर रहे युवकों द्वारा भोजन की आड़ में गलत कार्य करने की शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर तुरंत एक्शन लेते हुए आरपी वर्मा द्वारा भोजन को लेकर दिए गए सारे आदेश निरस्त करते हुए।

नये आदेश जारी किये कि अब से जो भोजन बंटवाया जाय। इसी के मद्देनजर श्री वर्मा द्वारा एक टीम का गठन किया गया।

इसमें पाँच नोडल अधिकारी के साथ चार सुपरवाईजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है। जो भोजन वितरण के कार्य में सेवा प्रदान करेंगे। भोजन वितरण का केन्द्र राशन वितरण होगा।

जहाँ पर प्रशासन द्वारा चिन्हित लोगों को घर घर राशन पहुँचवाएंगे। जिसके लिए योग्य परिवारों को चिन्हित भी कर लिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट संजय शर्मा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर