भिवंडी में डबल सीट और मास्कहीन लोगों पर मनपा लगा रही जुर्माना।
मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी।
भिवंडी में मनपा आयुक्त के आदेश पर पांचों प्रभाग के सह आयुक्त ने किया डबल सीट, मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर किया कारवाही शुरू।
भिवंडी। भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला अधिकारी के आदेशानुसार महानगर पालिका आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने 12 जुलाई तक विशेष लाॅकडाउन लगाया है किन्तु इस विशेष लाॅकडाउन का भी नागरिकों द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
बिना कारण सड़कों पर निकलना, मास्क नहीं लगाना तथा नुक्कड़ चौराहों पर भीड़ एकत्रित कर गप्पे हाँकना आम बात हो गयी है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी के साथ हो रहा है। जिसे देखते हुए अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश दिवटे ने पाँचों प्रभाग अधिकारियों को रास्ते पर उतरकर वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया है।
जिसके फलस्वरूप आज शनिवार धामणकर नाका, शिवाजी चौक पर बिना मास्क धारक, डबल सीट वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू किया गया है। सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, सुनिल भोईर, बालाराम जाधव, सोमनाथ सोष्टे और शमीम अंसारी के नेतृत्व में मनपा कर्मचारियों ने लगभग 20 लोगों पर कार्रवाई करते हुए प्रत्येक व्यक्ति से 500 रुपये के हिसाब से दंड वसूल किया।
जिसके पास दंड नहीं भरने की क्षमता थी उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर डरवाया गया। आज तक भिवंडी शहर में पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही थी किन्तु अब मनपा कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई किये जाने की चर्चा शहर में व्याप्त है।
महानगर प्रशासन नागरिकों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है। नागरिकों को सहयोग करने की आवश्यकता हैं। अगर नागरिकों द्वारा नियम कानून का पालन नहीं किया गया तो आगे भी कार्रवाई शुरू रहेगी। इस प्रकार बातें उपस्थित प्रभाग अधिकारियों ने कही हैं।