डबरी निर्माण में रोजगार सहायक सचिव के खिलाफ लगा फर्जी हाजरी भरने का लगाया आरोप।
सूरजपुर से रन साय सिंह की रिपोर्ट।
रोजगार सहायक सचिव अपने सगे साथी भाई एवं पिता के नाम पर निकालता रहा मस्टर रोल, फिर फर्जी हाजरी लगा निकाल रहा पैसा फिर हुआ खुलासा।
सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत महुली के रोजगार सहायक सचिव तिरथप्रसाद खैरवार आ. जसलाल जाति खैरवार पर भूतपूर्व सरपंच रनसाय सिंह और पंचायत के ग्रामीण जनों ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रामचंद्र आ. सालिकराम जायसवाल की निजी भूमि पर स्वीकृत डबरी निर्माण कार्य में रोजगार सहायक सचिव के द्वारा फर्जी मस्टर रोल में हाजरी भरने का आरोप लगाया है।
डबरी निर्माण कार्य की स्वीकृति सन् 2019-20 में शासन के द्वारा प्रदान की गई है। जिसका वर्क कोड 3305013035 पर अंकित है। स्वीकृति होने के कुछ ही दिन पश्चात कार्य प्रारम्भ किया गया। भूतपूर्व सरपंच और ग्रामीण जनों ने निम्नांकित व्यक्तियों के ऊपर डबरी निर्माण कार्य में काम नहीं करने के बाद भी मस्टर रोल में हाजरी लगने के पश्चात भौंचक हो गए जो निम्नलिखित हैं:- श्री रविन्द्र कुमार पिता रामजनम जायसवाल जिनका कपड़े का व्यवसाय है। व्यापार से ही फुर्सत नहीं है। ऐसे व्यक्ति का डबरी निर्माण कार्य में हाजरी लगती रही है, श्री रामचरण पिता जसलाल जो रोजगार सहायक सचिव का सगा भाई है तथा खुद का गल्ला का व्यापारी भी है इन दोनों व्यापारीयों का एक ही पेज में फर्जी हाजरी लगा हुआ है।
ऐसा आरोप सहायक सचिव के खिलाफ लग रहा है, श्री रविशंकर आ. सुब्बेचंद जायसवाल जो कभी मजदूरी करता ही नहीं है गांव वालों का मानना है, श्री जसलाल आ. जगसाय उम्र 60 वर्ष जो उम्र अधिक होने के बाद गोदी खोदने योग्य व्यक्ति नहीं है, शासन के नियमानुसार 60 वर्ष से अधिक मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना में पात्रता नहीं होती है वह अपात्रता की दृष्टि में आते हैं तथा रोजगार सहायक सचिव के पिता भी हैं।
श्री गीताराम आ.रामविचार के नाम पर 6 दिन यानि एक सप्ताह की हाजिरी लगी हुई है जो माध्यमिक विद्यालय महुली में स्वीपर के पद पर पदस्थ हैं ऐसे व्यक्ति के नाम पर भी हाजिरी लगी हुई है। कई ऐसे और निर्माण कार्य में रोजगार सहायक सचिव के द्वारा फर्जी हाजरी भरने का खुलासा होगा जो धीरे धीरे पर्दे से बाहर आ रहा है।
रोजगार सहायक सचिव के द्वारा फर्जी हाजरी भर कर शासन के पैसा का दुरूपयोग किया गया है अथवा शासन के पैसा का गबन करने के आरोप में आरोपित मानते हुए जाँच उपरांत बर्खास्त करने योग्य है। भूतपूर्व सरपंच और ग्रामीण जनों ने उच्च स्तरीय अधिकारियों से मौका जाँच कराने की मांग करते हुए रोजगार सहायक सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के द्वारा बताया गया कि आवेदन के द्वारा जानकारी मुझे प्राप्त हो चुकी है दोषी के ऊपर कार्यवाही अवश्य ही होगी।
अनुविभागिय अधिकारी भैयाथान प्रकाश सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कि जैसे ही मेरे संज्ञान में जानकारी आएगी दोषियों के ऊपर कार्यवाही अवश्य होगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी श्री आरबी तिवारी के द्वारा बताया गया कि उनके तक अभी तक जानकारी नहीं आई है, जैसे ही जानकारी आएगी तो फिर रोजगार सहायक, सचिव के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
महुली क्षेत्र के इंजीनियर, अभियंता आकाश सिंह के द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहा तो फोन लगा लेकिन काल रिसीव नहीं हुआ।