न्याय मित्र योजना मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में।
भोपाल से मिथलेश मेहरा की रिपोर्ट।
नि:शुल्क ई-फाइलिंग और वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई…
स्वर्गीय सेठ कोदूलाल साहू की पुण्य स्मृति दिवस 1 जुलाई से 15 अगस्त के बीच होगा प्रकरणों का चयन…
इटारसी/भोपाल/जबलपुर…
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सेल के सचिव रमेश के. साहू एडवोकेट एवं न्याय मित्र ऐश्वर्य पार्थ साहू एडवोकेट जबलपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना Covid-19 महामारी के दौरान न्यायालय की प्रक्रिया नियमित ना चल पाने के कारण जन मानस को न्याय प्राप्ति में अत्यधिक आर्थिक और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे दृष्टिगत रख एडवोकेट साहू के पिताश्री कोदूलाल साहू की स्मृति में 1 जुलाई से 15 अगस्त के बीच मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में सभी प्रकार के जमानत, याचिका, अपील और अन्य प्रकरणों की ई-फाईलिंगऔर वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई नि:शुल्क कराए जाने हेतु परिवार के चुनावाला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्णय लिया गया है…जो सांसद और कांग्रेस लीगल सेल के चैयरमेन श्री विवेक कृष्ण तनखा की सद्भावी प्रेरणा से संभव हो रहा है।
एडवोकेट श्री रमेश के.साहू ने बताया कि इस पुनीत कार्य में अभिभाषक संघ इटारसी, जिला अधिवक्ता संघ होशंगाबाद, रोटरी क्लब इटारसी, इनरव्हील क्लब इटारसी, म.प्र. तैलिक साहू सभा भोपाल एवं विपिन जोशी स्मारक समिति, पत्रकार बंधुओ के द्वारा प्रस्तावित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर हाई कोर्ट में फाइल कराया जाएगा। साथ ही साथ प्रत्येक अधिवक्ता साथी स्वयं भी एक प्रकरण का प्रस्ताव स्वयं दे सकते हैं।
इस हेतु हेल्प लाइन नंबर 8349918111 जारी किया गया है।
एडवोकेट श्री रमेश के.साहू ने कहा कि जो जरूरतमंद, अपना प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं, उनके प्रस्ताव चयन हेतु आमंत्रित हैं।