Madhya Pradesh News: जीएनटी स्कूल में Result घोषित किया जिसमें भव्य जंगाले 98.3 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे

जीएनटी स्कूल में रिजल्ट घोषित किया जिसमें भव्य जंगाले 98.3 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे।

The bhavy jangale stood first in the result declared at GNT school. (Photo source AgnichakrLiveNews)

बुरहानपुर से विनोद सोनराज की रिपोर्ट।

बुरहानपुर। सेवा सदन शिक्षा समिति अंतर्गत संचालित जीएनटी मोंटेसरी एंड प्राइमरी स्कूल में आज फर्स्ट एवं सेकंड क्लास के नन्हें विद्यार्थियों का वार्षिक रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें स्कूल स्टाफ ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से सभी ने मास्क एवं सैनिटाईजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थियों के परिजनों को सर्टिफिकेट दिए।

The bhavy jangale stood first in the result declared at GNT school. (Photo source AgnichakrLiveNews)

पालक उमेश जंगाले ने बताया कि यह स्कुल के स्टाफ द्वारा ध्यानपूर्वक और अच्छी पढ़ाई करवाने का ही नतीजा है जो आज सभी बच्चे अच्छे अंकों से पास हुए। इसमें इनका बेटा भव्य जंगाले भी फर्स्ट क्लास में था जोकि वार्षिक परीक्षा में 98.3 अंक पाकर ए ग्रेट में प्रथम स्थान पर रहा। जंगाले ने इस अवसर पर स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

The bhavy jangale stood first in the result declared at GNT school. (Photo source AgnichakrLiveNews)

इस अवसर पर सेवा सदन शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती तारिका वीरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रिंसिपल श्रीमती ममता ठाकुर, टीचर श्रद्धा कपूर, हर्षा सहगल, अनिता खन्ना हर्षा ठाकुर एवं परिजनों में जसोदा बोयत, गंगा चावरे, सहदेव बोयत, शिवानी बोयत, उमेश जंगाले, रूपाली जंगाले, निशा जंगाले, रिना जंगाले, राज चावरे सहित अन्य लोगों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

The bhavy jangale stood first in the result declared at GNT school. (Photo source AgnichakrLiveNews)
पसंद आई खबर, तो करें शेयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *